भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी बीच ऋषभ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो प्राइवेट जेट में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी मौजूद हैं।
ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें एक प्राइवेट जेट में ऑस्ट्रेलिया घूमते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उनके साथ बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आ रहे हैं।
पहली तस्वीर में ऋषभ प्राइवेट जेट के साथ खड़े होकर तस्वीर खिंचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें जेट के अंदर देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा,
हर दिन की शुरुआत कृतज्ञ दिल के साथ करें।
ऋषभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऋषभ ऑस्ट्रेलिया के मजे ले रहे हैं। एक फैन ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया है कि ऋषभ सोच रहे हैं मैच तो मिल नहीं रहा क्यों ना थोड़ा घूम ही लिया जाए, अच्छा टाइमपास है। वहीं एक फैन का कहना है कि ऋषभ को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करके भारतीय टीम बड़ी गलती कर रही है और वो एक चांस डिजर्व करते हैं।
बता दें, भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अबतक चार मैच खेल चुकी है जो कि पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ थे लेकिन इनमें से एक भी मैच में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है। फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ परिस्थितियां देखते हुए उन्हें चांस मिलेगा लेकिन ऐसा ना होने पर उनके फैंस को निराशा हाथ लगी है।
भारतीय टीम सुपर 12 में अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को मेलबर्न में खेलेगी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ऋषभ इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। उनका कहना है कि ऋषभ को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है इसलिए वो इस मैच के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं।