भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विनर मदन लाल ने पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच से ड्रॉप करने की बात कही है। मदन लाल का मानना है कि खराब फॉर्म की वजह से ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना चाहिए।
ऋषभ पंत ने अभी तक साउथ अफ्रीका टूर पर दोनों ही मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक चार पारियों में केवल 59 रन ही बनाए हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 और 34, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 17 और 0 के स्कोर बनाए थे।
ऋषभ पंत को टीम के हिसाब से बल्लेबाजी करनी होगी ना कि खुद के लिए - मदन लाल
मदन लाल के मुताबिक पंत के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें ब्रेक दे देना चाहिए और उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल करना चाहिए। मदन लाल ने आज तक पर बातचीत के दौरान कहा,
ऋषभ पंत को ब्रेक देना चाहिए। आपके पास ऋद्धिमान साहा जैसा खिलाड़ी है जो काफी समझदार बल्लेबाज है और बहुत ही अच्छे विकेटकीपर भी वो हैं। ऋषभ पंत को ये फैसला करना होगा कि वो टेस्ट क्रिकेट में किस तरह से खेलना चाहते हैं। अगर उनके दिमाग में थोड़ा भी शक है तो फिर उन्हें ब्रेक देना ही सही है। वो एक मैच विनर प्लेयर हैं लेकिन इस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। आपको टीम के लिए बल्लेबाजी करनी होगी ना कि खुद के लिए खेलना होगा।
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने अभी तक एक-एक टेस्ट मुकाबला जीता है। सीरीज का तीसरा मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा और जो भी टीम इसमें जीत हासिल करेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।