भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ऋषभ पंत को टी20 में ओपन करने का मौका मिले तो अगले 10 सालों में वो भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक होंगे।
ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि टीम में उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिलता है और वहां पर उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि पंत को मिडिल की बजाय टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिलना चाहिए ताकि वो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।
न्यूजीलैंड सीरीज में ऋषभ पंत से ओपन कराना चाहिए - रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा का भी यही मानना है कि टॉप ऑर्डर पंत के लिए सही जगह है। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा 'ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड सीरीज में ओपन करना चाहिए। उन्हें निश्चित तौर पर टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए। मेरे हिसाब से टी20 क्रिकेट में वो ओपन करते हुए ही बेस्ट खेल सकते हैं।'
उथप्पा ने आगे कहा 'ऋषभ पंत एक मैच विनर और गेम चेंजर प्लेयर हैं। वो अकेले दम पर अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जिता सकते हैं। मेरे हिसाब से टी20 क्रिकेट में अगले 10 साल में वो एक काफी बड़े प्लेयर साबित होंगे।'
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। कई मैचों में उन्हें खिलाया नहीं गया था और जिन मैचों में उन्हें मौके मिले वहां पर उनकी बल्लेबाजी ज्यादा नहीं आई। इसी वजह से भारतीय टीम उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का फायदा नहीं उठा सकी। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। हालांकि टी20 में वो बड़े स्टेज पर टीम के लिए उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।