ऋषभ पन्त को टी20 में ओपन करना चाहिए, पूर्व दिग्गज का बयान

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने टी20 सेटअप में टीम इंडिया के लिए ओपनर के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जाफर का मानना है कि सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को बतौर ओपनर खिलाया जाना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में जाफर ने पन्त को बतौर ओपनर चुना।

ईएसपीएन से बातचीत करते हुए जाफर ने कहा कि ओपनर का स्थान पन्त के लिए बेस्ट है। जब फील्डर ऊपर होते हैं और पंत पारी की शुरुआत में चलते हैं, तो वह एक खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं, जैसे वह टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी करते हैं। एक बार जब वह 20-30 की शुरुआत कर देते हैं तो वह खतरनाक होते हैं।

जाफर ने कहा कि जब पन्त नम्बर पांच पर खेलने के लिए आते हैं तो उनके ऊपर दबाव होता है और छक्के जड़ना भी मुश्किल हो जाता है। पन्त वैसे खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को तेज शुरुआत मिल सकती है।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पन्त को कई मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था। जिन मैचों में पन्त खेले थे, उनमें भी ज्यादा करने को कुछ नहीं था।

न्यूजीलैंड दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं। ऐसे में पन्त को ओपन कराने का मौका है। भारतीय टीम को पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेलना है। देखना होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या क्या कॉम्बिनेशन टीम में रखते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications