Biggest salary increment after IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन हुआ। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग की नीलामी में वर्ल्ड क्रिकेट के एक से एक स्टार खिलाड़ियों पर पैसों की जबरदस्त बारिश हुई, जिसमें कुछ खिलाड़ी तो एक झटके में ही रातों-रात मालामाल बन गए।
मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी सैलरी में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के कारण जबरदस्त इजाफा हुआ है।
5. जितेश शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जितेश शर्मा को रातों-रात करोड़पति बना दिया। जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के साथ 20 लाख रूपये में थे, लेकिन इस बार उनके नाम पर आरसीबी ने 11 करोड़ रूपये की बोली लगाई और वो अब इसके साथ ही 10.8 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी के साथ खेलेंगे।
4. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले और वो 27 करोड़ रूपये की कीमत में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने। पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ 16 करोड़ रूपये में थे, जो इस बार 11 करोड़ रूपये की बंपर बढ़ोतरी हासिल करने में सफल रहे। वह नीलामी इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बन गए।
3. युजवेंद्र चहल
स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की इस बार के ऑक्शन में लॉटरी लग गई। चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रूपये की जबरदस्त बोली के साथ अपने नाम किया। इसके साथ ही चहल की प्राइस में 11.5 करोड़ रूपये का उछाल देखा गया। वो अभी तक 6.5 करोड़ रूपये में राजस्थान के साथ थे।
2. श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन बंपर फायदा वाला साबित हुआ। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रूपये में अपने साथ किया। श्रेयस पिछले सीजन तक केकेआर के लिए 12.25 करोड़ रूपये में खेलते थे। ऐसे में उनकी सैलरी में 14.50 करोड़ रूपये का उछाल आया।
1. वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर खजाना लुटा दिया। इस खिलाड़ी को केकेआर ने मेगा ऑक्शन के दौरान 23.75 करोड़ रूपये में खरीदा। इसके साथ ही उनकी सैलरी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। इससे पहले वेंकटेश की सैलरी 8 करोड़ रूपये थी लेकिन अब 15.75 करोड़ रूपये का उछाल आया।