दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के लिए स्टेंडबाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के बाद मैं हतोत्साहित नहीं हुआ था। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चयन के बाद उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। यह सीरीज 23 जून से शुरु होगी। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के अनुसार "वेस्टइंडीज दौरे के लिए मुझे टीम में चुनने के कारण मैं बहुत खुश हूं। अच्छे प्रदर्शन के अलावा मेरा लक्ष्य कुछ नहीं है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जब मैं स्टेंडबाय लिस्ट में था, तब हतोत्साहित नहीं था। मैं जानता था कि भारत के लिए खेलने का मौका प्राप्त करूंगा। मेरे सीनियर खिलाड़ियों से सीखूंगा और खेल पर ध्यान दूंगा। अभी मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं और अपना 100 फीसदी दे रहा हूं। आशा करता हूं कि मैं दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा।" वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की पूरी सूची यहां देखें चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए सेमीफाइनल के दौरान ही चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 5 एकदिवसीय और 1 टी20 मैच खेलना है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पाकिस्तान से फाइनल मैच होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरनी है। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और ऋषभ पन्त के साथ चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि आईपीएल 2017 में ऋषभ पंत की फॉर्म जबरदस्त रही थी। उन्होंने इसमें दिल्ली डेयरदेविल्ड की तरफ से खेलते हुए 160 की औसत से 350 रन बनाए। उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी ने सभी को अपना मुरीद बना लिया और भारतीय राष्ट्रीय चयनकर्ता भी उन्हें टीम में शामिल करने से खुद को नहीं रोक पाए। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम पहले पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी और अंत में एकमात्र टी20 मैच खेलेगी। यह सीरीज 23 जून से 9 जुलाई तक चलेगी।