Rishabh pant place in danger for 1st ODI: श्रीलंका दौरे पर भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल ली है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 ट्रॉफी अपने नाम की। अब बारी कोलंबो में होने वाली वनडे सीरीज की है, जिसमें टी20 सीरीज की तरह ही 3 ही मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी वनडे स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शिरकत की थी। हालांकि, पंत के लिए पहले वनडे में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं।
ऋषभ पंत को बैठना पड़ सकता है बाहर
एक्सीडेंट के दौरान आई चोटों के बाद ऋषभ पंत ने लगभग डेढ़ साल मैदान से दूरी बना कर रखी और फिर आईपीएल 2024 से वापसी की। इसके बाद, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका संभाली और अब श्रीलंका दौरे पर भी साथ हैं। हालांकि, वनडे में उन्हें टक्कर देने के लिए केएल राहुल भी मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से मध्यक्रम में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी बखूबी उठाई है। ऐसे में राहुल की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
ऋषभ पंत की जगह रियान पराग को मिल सकता है मौका
वहीं, अगर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखें तो टॉप 3 कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में फिक्स नजर आ रहे हैं। वहीं, नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और इसके बाद केएल राहुल को नंबर 5 पर रखा जा सकता है। ऐसे में नंबर 6 पर ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प रियान पराग हो सकते हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे में अपना टी20 डेब्यू किया था और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी प्रभावित करने में कामयाब रहे। रियान के पास ऑलराउंडर के रूप में योगदान देने की क्षमता है। वह निचले क्रम में बड़े हिट लगा सकते हैं और श्रीलंका में अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकते हैं। इसी वजह से पंत को बाहर रखकर राहुल को विकेटकीपर के रूप में खिलाया जा सकता है और रियान को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।