#) दूसरा टेस्ट शतक vs ऑस्ट्रेलिया, जनवरी 2019
Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2018-19 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 3 से जनवरी 2019 तक सिडनी में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त लेकर आई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत 622-7 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया।
ऋषभ पंत ने इसी पारी में अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। पंत ने 189 गेंदों में नाबाद रहते हुए 159* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। पंत ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का भी लगाया था। भारत ने भले ही इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन कराया, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला ड्रॉ रहा।
Edited by Narender