भारतीय टीम (Indian Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए साल 2021 उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। कुछ समय पहले तक ऋषभ पंत ने वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह प्लेइंग इलेवन से गंवा दी थी। यहां तक कि वनडे और टी20 की टीम से तो वो ड्रॉप भी हो गए थे।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौर उनके लिए काफी अहम साबित हुआ और जिस सफर की शुरुआत सिडनी में हुई उसे उन्होंने अभी तक जारी रखा और एक के बाद एक कई यादगार पारियों वो खेल चुके हैं। ऋषभ पंत ने टेस्ट मैचों में खेली गई कुछ जबरदस्त मैच जिताऊं पारियां खेलते हुए अपना दम दिखाया।
इस साल ऋषभ पंत ने कुल मिलाकर 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2 ऑस्ट्र्रेलिया में खेले गए, 4 टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेले थे और एक टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान खेला। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ तो उन्होंने अच्छा किया, लेकिन फाइनल में वो फ्लॉप हुए। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर पंत ने 4 टेस्ट मैच खेले और भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी पंत ने एक टेस्ट खेला।
पंत ने इस साल खेले 12 टेस्ट मैचों में 5 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 748 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 39.36 का रहा और उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन है।
आइए नजर डालते हैं साल 2021 में खेले गए टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन कैसा रहा:
ऋषभ पंत vs न्यूजीलैंड, WTC फाइनल
1) WTC फाइनल साउथैम्पटन टेस्ट (18-23 जून): पहली पारी में 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन और दूसरी पारी में 88 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, दो टेस्ट
1) सिडनी टेस्ट (7-11 जनवरी) - पहली पारी में 67 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 36 रन और दूसरी पारी में 118 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 97 रन।
2) ब्रिस्बेन टेस्ट (15-19 जनवरी) - पहली पारी में 29 गेंदों में 23 रन और दूसरी पारी में 138 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 89* रन। पंत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऋषभ पंत vs इंग्लैंड - आठ टेस्ट
1) चेन्नई टेस्ट (5-9 फरवरी) - पहली पारी में 88 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 91 रन और दूसरी पारी में 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन।
2) चेन्नई टेस्ट (13 से 16 फरवरी) - पहली पारी में 77 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58* रन और दूसरी पारी में 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन)
3) अहमदाबाद टेस्ट (24 से 25 फरवरी) - पहली पारी में 8 गेंदों में एक रन और दूसरी पारी में बल्लेबाजी ही नहीं आई।
4) अहमदाबाद टेस्ट (4 से 6 मार्च)- पहली पारी में 118 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रन। दूसरी पारी में पंत की बल्लेबाजी ही नहीं आई और शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5) नॉटिंघम टेस्ट (4-8 अगस्त) - पहली पारी में 20 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला।
6) लॉर्ड्स टेस्ट (12-16 अगस्त) - पहली पारी में 58 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। दूसरी पारी में 46 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए।
7) लीड्स टेस्ट (25-28 अगस्त) - पहली पारी में सिर्फ 2, तो दूसरी पारी में एक रन बनाने में ही कामयाब हो पाए।
8) ओवल टेस्ट (2-6 सितंबर) - पहली पारी में सिर्फ 9 रन और दूसरी पारी में 4 चौकों की मदद से 50 रन।
ऋषभ पंत vs दक्षिण अफ्रीका - एक टेस्ट
1) सेंचुरियन टेस्ट (26-30 दिसंबर) - पहली पारी में सिर्फ 8 रन और दूसरी पारी में 34 गेंदों में 6 चौकोंं की मदद से 34 रन।