भारतीय टीम (India Cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करके फैंस को खुश कर दिया। ऋषभ पंत ने पहले पोस्ट में अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने दो युवकों का नाम बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
ये दोनों वही युवक हैं, जिन्होंने ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट में जान बचाई थी। याद दिला दें कि 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। पंत की कार कुछ ही मिनटों पर पूरी तरह जल गई थी, जबकि वो बाल-बाल बच गए थे।
पंत को अस्पताल में जिन लोगों ने भर्ती कराने में मदद की, विकेटकीपर बल्लेबाज ने उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये धन्यवाद दिया।
पंत ने ट्वीट किया और लिखा, 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों का आभार प्रकट करना चाहिए, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुँच गया। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा।'
इससे पहले ऋषभ पंत ने अपनी हेल्थ पर बड़ा अपडेट देते हुए पोस्ट किया, 'मुझे जो समर्थन और प्यार और दुआ मिली उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी के लिए तैयार हूं। मैं आगे आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई जय शाह और सरकार का उनके समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया।'
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज का साल 2023 में लंबे समय क्रिकेट एक्शन से दूर रहना तय है। उनके पैर में लिगामेंट टियर है, जिसके ठीक होने में काफी समय लग सकता है। इसलिए निश्चित कह पाना मुश्किल है कि ऋषभ पंत एक्शन में कब लौटेंगे। फिलहाल, यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और फिर आईपीएल में पंत खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होकर दोबारा राष्ट्रीय टीम में जल्द वापसी करें।