ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के हॉस्पिटल में किया जाएगा शिफ्ट, विदेश में भी हो सकता है इलाज

Nitesh
India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देहरादून से मुंबई के हॉस्पिटल में शिफ्ट करेगा। पंत का अब मुंबई में इलाज होगा। इसके अलावा बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत के हालात का जायजा लेगी और अगर जरूरत पड़ी तो विदेश में भी उनका इलाज कराया जा सकता है। जहां तक संभावना है उनको लंदन भेजा जा सकता है।

ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्‍ली से रुड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। पंत की कार एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें आग भी लग गई थी। हालांकि पंत पहले ही विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए थे और उसके बाद एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने आकर उनको बचाया। ऋषभ पंत का अभी देहरादून के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पंत को काफी चोट आई है। उनके माथे पर, घुटने, कलाई और एंकल पर काफी चोट लगी है और इससे ठीक होने में उन्हें काफी समय लग सकता है।

ऋषभ पंत लंबे समय के लिए मैदान से हुए बाहर

इंजरी की वजह से ऋषभ पंत कई महीने के लिए मैदान से बाहर रह सकते हैं। इस दौरान वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल में भी शायद नहीं खेल पाएंगे। इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है और इसी वजह से पंत का जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होना काफी जरूरी है।

वहीं कई भारतीय क्रिकेटर्स ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है। हार्दिक पांड्या ने अपने संदेश में कहा, 'मैं आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। आप एक फाइटर हैं। मुझे पता है कि चीजें उस तरह की नहीं हैं लेकिन आप उस तरह के इंसान हैं जो हर एक चुनौती से पार पाते हुए वापसी करेंगे। मेरा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। पूरी टीम और पूरा देश आपके साथ है।'

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं और आपकी कमी यहां पर काफी खल रही है। मुझे पता है कि आप जल्द वापसी करेंगे।'

इसके अलावा युजवेंद्र चहल, इशान किशन और शुभमन गिल ने भी ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

Quick Links