भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है। भारत की ओर से ऋषभ पंत तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नही छोड़ा है। लेकिन मैदान पर दोनों के बीच हई स्लेजिंग अब सच साबित हो गई है।दरअसल हुआ यूं कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त विकेट के पीछे से टिम पेन लगातार पंत को उकसाने की कोशिश में लगे हुए थे। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी पर पंत से कहा था कि क्या अब तुम मेरे बच्चों की जिम्मेदारी ले सकोगे? पंत ने पेन की टिप्पणी को गम्भीरता से लेते हुए उनकी इस स्वीकार कर लिया ।अब टिम पेन की पत्नी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साल के पहले दिन एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऋषभ पंत टिम पेन की पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है- बेस्ट बेबी सिटर... ऋषभ पंत।Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: "You babysit? I'll take the wife to the movies one night, you'll look after the kids?"*Challenge accepted!* 👶(📸 Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT— ICC (@ICC) January 1, 2019आईसीसी ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- टिम पेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऋषभ पंत से कहा- तुम बेबी सिटर बनोगे? मैं अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा। तुम पीछे से मेरे बच्चों का ख्याल रखना। आईसीसी ने इस लाइन के साथ ऋषभ पंत की तरफ से लिखा- चुनौती स्वीकार है।बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच काफी कमेंट्स हुए थे। हालांकि, इन सबकी शुरुआत टिम पेन ने की थी। पेन ने पंत से कहा था कि जब वह अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाएं तो क्या वह उनके बच्चे के लिए बेबी सिटर का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो गई है। ऐसे में धोनी के आने पर पंत टीम से बाहर हो जाएंगे और वह बेबी सिटर की भूमिका निभा सकते हैं।Get trending news Here