ऋषभ पंत की मुंबई के अस्‍पताल में घुटने की लिगामेंट सर्जरी सफल हुई

New Zealand v India T20I Media Opportunity
ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को कार एक्‍सीडेंट हुआ था

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्‍पताल में शुक्रवार को घुटने की लिगामेंट सर्जरी सफल हुई। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

Ad

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा, 'ऋषभ पंत की शुक्रवार को घुटने की लिगामेंट सर्जरी सफल हुई। वो ऑब्‍जरवेशन में रहेंगे। डॉक्‍टर दिनशॉ पार्डीवाला और बीसीसीआई खेल विज्ञान एवं मेडिसिन टीम से सलाह के बाद पंत के आगे के एक्‍शन और रिहैब को तय किया जाएगा।'

पंत को बुधवार को देहरादून से एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया और अस्‍पताल में भर्ती किया गया। पंत के घुटने में एक या दो लिगामेंट टियर्स हैं। मुंबई पहुंचने के बाद डॉक्‍टर्स ने उनका इलाज किया।

सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ पार्डीवाला पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और अन्‍य एथलीट्स के साथ काम कर चुके हैं।

बीसीसीआई ने उत्‍तराखंड के दो अस्‍पतालों की तारीफ की, जिन्‍होंने पंत का तुरंत इलाज किया, लेकिन बोर्ड की प्राथमिकता है कि बोर्ड की अपनी मेडिकल टीम विकेटकीपर बल्‍लेबाज की चोटों का उपचार करे। जहां पंत के मेडिकल इंश्योरेंस ने उनके इलाज को कवर किया, वहीं बोर्ड ने उनके एयरलिफ्ट का खर्चा उठाया।

बता दें कि 30 दिसंबर को पंत दिल्‍ली से रुड़की जा रहे थे। तब उनकी कार रेलिंग से टकराकर जल गई थी। पंत ने हाथ से कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

पंत को पहले रुड़की के सक्षम अस्‍पताल में आपातकाल स्थिति के लिए भर्ती किया गया। इसके बाद देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में उन्‍हें शिफ्ट किया गया। वहां उनके माथे पर लगे दो कट की प्‍लास्टिक सर्जरी हुई, चेहरे की चोट और खरोच का उपचार किय गया। उनके दिमाग और पीठ के एमआरआई स्‍कैन किए गए, जिसके नतीजे आम आए, लेकिन दर्द और सूजन के कारण घुटने व पैर के स्‍कैन स्‍थगित किये गए।

पंत की वापसी क्रिकेट एक्‍शन में कब होगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। उन्‍होंने अभी चलना शुरू नहीं किया है। भारत को फरवरी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है। फिर आईपीएल होना है। पंत के इसमें खेलने की उम्‍मीदें कम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications