ऋषभ पंत vs ध्रुव जुरेल: विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किसे मिलेगी जगह? 

Photo Credit: X@wordofshekhawat and X@gateposts_
Photo Credit: X@wordofshekhawat and X@gateposts_

Rishabh Pant vs Dhruv Jurel Stats: दलीप ट्रॉफी का 61वां संस्करण कई मायनों में बेहद खास है। इस बार टूर्नामेंट में घरेलू खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के कई प्रमुख सदस्यों ने भी हिस्सा लिया है। इनकी कोशिश भारत की टेस्ट टीम में जगह पाने की है। इनमें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं। एक्सीडेंट के बाद पंत की लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में तो वापसी हो गई है, लेकिन टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें खुद को साबित करना होगा। पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज काफी प्रभावित भी किया था।

Ad

टीम इंडिया को आने वाले कुछ महीनों में लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलनी है। इसी महीने 19 सितम्बर से भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। सीरीज के लिए अब तक बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। चयनकर्ता दलीप ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं और इसके बाद ही शायद वो टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेंगे।

ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल में से किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?

अब सोचने वाली बात है कि क्या पंत के फिट होने के बाद जुरेल का भारत की टेस्ट टीम की प्लेइंग XI से पत्ता कटेगा या फिर चयनकर्ता उन्हें फिर से स्क्वाड का हिस्सा बनाएंगे। इसमें दोनों के आंकड़ों की भूमिका काफी अहम रहेगी। आइए पंत और जुरेल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह अब तक 33 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। विकेटकीपिंग करते हुए पंत ने 133 शिकार भी किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पंत ने 4000 से अधिक रन बनाए हैं। 2021 में पंत ने भारत को गाबा टेस्ट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दूसरी तरफ, जुरेल के आंकडों की बात करें उन्होंने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 190 रन बनाए हैं और विकेटकीपिंग में सात शिकार किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 18 मैचों में उन्होंने 980 रन बनाए हैं। इस तरह आंकड़ों और अनुभव के आधार पर पंत प्लेइंग 11 में फिर से जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications