ऋषभ पंत vs मोहम्मद रिजवान: 31 वनडे मैचों के बाद किसके आंकड़े हैं बेहतर, जानिए कौन सा बल्लेबाज निकला आगे?

Neeraj
वनडे में ऋषभ पंत और मोहम्मद रिजवान
वनडे में ऋषभ पंत और मोहम्मद रिजवान

Rishabh Pant and Mohammad Rizwan stats after 31 ODIs: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर काफी अधिक भरोसा है। तीनों ही फॉर्मेट में पंत को लगातार मौके मिलते रहे हैं। हालांकि, पंत का टेस्ट करियर जितना सफल रहा है वैसा लिमिटेड ओवर्स करियर सफल नहीं हो सका है। इसके बावजूद पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और वर्तमान वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान का वनडे करियर भी शुरुआत में कुछ ऐसा ही रहा था।

31 वनडे मैचों के बाद मोहम्मद रिजवान और ऋषभ पंत में से किसने बनाए ज्यादा रन?

पंत ने अब तक भारत के लिए 31 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनकी 27 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है। इस दौरान पंत के बल्ले से 33.5 की औसत के साथ 871 रन निकले हैं। पंत ने अब तक के अपने वनडे करियर में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया है। वनडे में 125 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले पंत का स्ट्राइक रेट 106.22 का है।

वहीं, मोहम्मद रिजवान ने अपने पहले 31 वनडे मैचों में 28.2 की औसत के साथ केवल 705 रन ही बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले थे। रिजवान ने अपने ये दोनों ही शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में खेली गई वनडे सीरीज में लगाए थे। इसमें एक मैच में उन्होंने 115 और दूसरे में 104 रनों की पारी खेली थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के वनडे टीम की कप्तानी मिलते ही रिजवान की टीम ने इतिहास रचा था। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी। रिजवान की कप्तानी में अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए पाकिस्तान की टीम कुछ नया इतिहास बनाने की पूरी कोशिश करेगी। रिजवान पर जहां एक बल्लेबाज के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी तो वहीं उन्हें एक कप्तान के रूप में भी अच्छे फैसले लेने होंगे।

भारत के लिए मध्यक्रम में पंत बल्लेबाज के रूप में काफी अहम होने वाले हैं और इसके साथ ही विकेट के पीछे से भी उन्हें टीम के लिए अच्छा योगदान देना होगा। IPL में लगातार कप्तानी करने की वजह से पंत लीडरशिप ग्रुप का भी हिस्सा होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications