ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो लगातार कई मुकाबलों से फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से फैंस के निशाने पर हैं। वहीं ऋषभ पंत ने टी20 में अपने बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर टी20 में उन्हें ओपन करने का मौका मिले तो वो कमाल कर सकते हैं।
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया लेकिन एक बार फिर वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस पूरे टूर पर पंत के बल्ले से एक भी बेहतरीन पारी नहीं निकली और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।
अलग-अलग बैटिंग पोजिशन के लिए प्लानिंग अलग-अलग होती है - ऋषभ पंत
वहीं मैच से पहले उनके सभी फॉर्मेट में फेवरिट बैटिंग पोजिशन के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मैं टी20 में ओपन करना चाहूंगा। वहीं वनडे में चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहूंगा और टेस्ट मैचों में केवल पांचवें नंबर पर मैं बैटिंग करता हूं। जब आप अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर गेम प्लान भी अलग-अलग होता है। कोच और कप्तान को टीम के लिए जो सही लगता है वो उसी नंबर पर बल्लेबाज को बैटिंग करवाते हैं। वो समझते हैं कि एक प्लेयर से उसका बेस्ट किस नंबर पर निकलवाया जा सकता है। मुझे जब भी ओपन करने का मौका मिलेगा मैं अपनी तरफ से अच्छा करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत से टी20 में ओपन भी करवाया गया था लेकिन वो उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे और मिडिल ऑर्डर में भी उनके बल्ले से अभी तक कोई जबरदस्त बड़ी पारी नहीं निकली है। उनको अभी मिडिल ऑर्डर में ही खिलाया जाता है।