ऋषभ पंत की कार इस वजह से हादसे का हुई शिकार, डीडीसीए के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

Nitesh
India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार हादसे का शिकार क्यों हुई इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली डिस्ट्रिक एंड क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया है कि पंत की कार का एक्सीडेंट ओवर स्पीड की वजह से नहीं हुआ है। उनके मुताबिक पंत अपनी कार को एक गड्ढे में जाने से बचा रहे थे और उसी चक्कर में नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

पुलिस के मुताबिक ऋषभ पंत के कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा 'हमने उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लेकर एक्सीडेंट वाली जगह तक आठ से 10 स्पीड कैमरे चेक किए लेकिन पंत की कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी। नेशनल हाइवे पर उनकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। सीसीटीवी फुटेज में ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा थी क्योंकि ये डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई थी। हमारी तकनीकी टीम ने भी हादसे की जगह पर जाकर जायजा लिया। हमें ऐसा कुछ भी नहीं लगा कि उनकी स्पीड काफी ज्यादा थी।'

एसएसपी ने आगे कहा 'अगर पंत ड्रिंक करके ड्राइव कर रहे होते तो फिर 200 किलोमीटर तक कैसे ड्राइव कर पाते। उससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो जाते। रुड़की के हॉस्पिटल में जिस डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया उन्होंने भी कहा कि पंत बिल्कुल नॉर्मल थे। इसी वजह से वो अपनी कार से खुद बाहर निकल पाए। अगर कोई शराब पिए होता तो ऐसा नहीं कर पाता।'

गड्ढे से कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा - डीडीसीए

वहीं डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट की असली वजह क्या थी। श्याम शर्मा ने कहा 'पंत ने मुझे बताया कि सड़क पर एक गड्ढे से कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया।'

Quick Links

Edited by Nitesh