टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत आईपीएल 2024 (IPL) से मैदान में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी कही जा सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऋषभ पंत का पिछले साल एक्सीडेंट हो गया था और इसी वजह से वो अभी तक मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं। इन दिनों वह डॉक्टरों की देखरेख में बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर पंत ने भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ के दर्शन किए थे। इसके बाद पंत केदारनाथ भी दर्शन करने पहुंचें थे। कुछ दिनों पहले वो तिरुपति बालाजी भी गए थे। एक्सीडेंट से रिकवर होने के बाद पंत ने फैसला कर लिया था कि वो ठीक होने के बाद वो इन पवित्र स्थानों पर दर्शन करने के लिए जायेंगे।
ऋषभ पंत अगले IPL सीजन से करेंगे वापसी - सौरव गांगुली
दिल्ली कैपिटल्स का इस वक्त कोलकाता में प्री-ट्रैनिंग कैंप चल रहा है और इसमें ऋषभ पंत ने भी हिस्सा लिया। इसी दौरान सौरव गांगुली ने पंत की वापसी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा,
ऋषभ पंत काफी अच्छे स्पेस में हैं। वो अगले सीजन से वापसी करेंगे। वो अभी प्रैक्टिस नहीं करेंगे। वो 11 नवंबर तक यहां पर हैं। हमने पंत के साथ टीम को लेकर बातचीत की थी और वो टीम के कप्तान हैं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं और आईपीएल में उनकी ये वापसी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी कही जा सकती है।