DC Owner Big Hints On Players Retention : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसको लेकर टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्थ जिंदल ने कई सारे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनके ऊपर निगाहें हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को लेकर भी उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्थ जिंदल के मुताबिक सौरव गांगुली से चर्चा करने के बाद रिटेंशन के नामों का ऐलान किया जाएगा।
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नियमों का ऐलान हो गया है। इसके मुताबिक कुल मिलाकर 6 खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं। हालांकि अगर किसी टीम ने 6 प्लेयर रिटेन कर लिए तो फिर उन्हें ऑक्शन के दौरान आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसी वजह से अब हर एक टीम को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि किन-किन प्लेयर्स को रिटेन किया जा सकता है।
हमारे पास रिटेन करने के लिए कई विकल्प हैं - पार्थ जिंदल
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल के मुताबिक ऋषभ पंत को जरूर रिटेन किया जाएगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
रिटेन तो करना ही पड़ेगा। हमारे पास कई सारे बेहतरीन प्लेयर हैं। रिटेंशन के नियम आ गए हैं। सह मालिक जीएमआर और क्रिकेट ऑफ डायरेक्टर सौरव गांगुली से बात करके हम सारे फैसले लेंगे। ऋषभ पंत को तो पक्का हम रखने वाले हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल, त्रिस्तन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हमारी टीम का हिस्सा हैं। देखते हैं कि ऑक्शन में क्या होता है। हालांकि पहले तो जो नियम हैं कि छह खिलाड़ी रिटेन कर सकते हैं, उसके ऊपर चर्चा होगी और बाकी चीजें ऑक्शन में देखी जाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई है और इसी वजह से हमें जीतना पड़ेगा।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के पास ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें वो रिटेन कर सकते हैं। टीम के पास युवा खिलाड़ियों की फौज है और 6 रिटेंशन नियम की वजह से उनका काम आसान हो गया है। वो अपनी कोर टीम को बरकरार रख सकते हैं।