IPL 2025 में ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स का रहेंगे हिस्सा या CSK में होंगे शामिल? सौरव गांगुली ने कर दिया साफ  

Neeraj
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान

Rishabh Pant Team in IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अभी लम्बा समय बाकी है। आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। 18वें सीजन में सभी टीम नए रूप में नजर आएंगी। दिल्ली कैपिटल्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन अब टीम के मेंटर सौरव गांगुली ने पंत को लेकर उड़ रही इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के भविष्य को लेकर किया अहम खुलासा

दरअसल, गांगुली ने वन इंडिया बंगाली को दिए इंटरव्यू में बताया कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ही टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल नहीं होंगे। इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन से पहले पंत को रिटेन करेगी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज IPL 2024 के जरिए एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी की थी और टीम की कमान भी संभाली थी। टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बतौर कप्तान पंत प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए थे।

पंत ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 40.55 की औसत से 446 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे और नाबाद 88 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में 14 में से सात मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में छठे पायदान पर रही थी।

पंत क्यों बन सकते थे CSK की टीम का हिस्सा?

दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन से पहले एमएस धोनी शायद संन्यास का ऐलान कर देंगे, ऐसे में CSK की फ्रेंचाइजी एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी की तलाश में रहेगी। ऋषभ पंत सीएसके की टीम के लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित होंगे, जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। वहीं, पंत कितनी खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं, इस बात से सभी अच्छे से वाकिफ हैं। हालांकि, अब साफ हो गया है कि पंत सीएसके के साथ नहीं जुड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now