टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आईपीएल 2025 तक ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखें, तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। दीप दासगुप्ता के मुताबिक ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान हो सकते हैं और वो एम एस धोनी की जगह ले सकते हैं।
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण मैदान से दूर हैं और अभी रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2024 से वो मैदान में वापसी कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने अपने हालिया बयान में कहा था कि पंत आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं अगर एम एस धोनी की बात करें तो आईपीएल में ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है और इसके बाद सीएसके के सामने ये सवाल रहेगा कि वो अगला कप्तान किसे बनाएं।
ऋषभ पंत और एम एस धोनी की सोच एक जैसी है - दीप दासगुप्ता
दीप दासगुप्ता के मुताबिक एम एस धोनी की जगह ऋषभ पंत सीएसके के अगले कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,
हैरान मत होइएगा अगर ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 तक चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल कर लेती है। एम एस धोनी और ऋषभ पंत एक दूसरे के काफी करीब हैं। ऋषभ पंत, धोनी को काफी मानते हैं और धोनी भी उनको काफी पसंद करते हैं। ये दोनों साथ में काफी टाइम बिताते हैं। इनका कनेक्शन और ऋषभ पंत की सोच एक जैसी ही है। पंत हमेशा अटैकिंग और पॉजिटिव खेलने की कोशिश करते हैं और जीत के बारे में ही सोचते हैं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने इस बार दीवाली का त्यौहार एम एस धोनी के घर पर जाकर मनाया था और इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं।