Asian Stars beat Indian Royals in final: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का समापन हो चुका है। फाइनल मैच में इंडियन रॉयल्स को एशियन स्टार्स के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही एशियन स्टार्स की टीम इस लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी है। फाइनल मैच में ऋषि धवन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा जिन्होंने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली। ऋषि ने अकेले दम पर एशियन स्टार्स को चैंपियन बनाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन रॉयल्स की टीम 148 रन बना सकी थी जिसे एशियन स्टार्स ने पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन रॉयल्स ने 19 के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान फैज फजल भी केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। 65 के स्कोर तक टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में संजय सिंह ने केवल 29 गेंद में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। उनकी इस पारी की बदौलत इंडियन रॉयल्स की टीम 148 के स्कोर तक पहुंची। ऋषि धवन ने 3.5 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। ईश्वर पांडे ने भी तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियन स्टार्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल एक रन के स्कोर पर ही उन्होंने ओपनर मेहरान खान का विकेट गंवा दिया। इसके बाद केवल 36 के स्कोर तक टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। ओपनिंग करने आए ऋषि धवन ने अपने बड़े भाई राघव धवन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी ने इंडियन रॉयल्स के लिए मैच में वापसी का कोई रास्ता नहीं छोड़ा। ऋषि ने 57 गेंद में 83 रन बनाए और अपनी पारी में 11 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। राघव के बल्ले से 29 गेंद में नाबाद 37 रन निकले जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहे। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फाइनल मैच में ऋषि को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।