महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के हटने की वजह सामने आई

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2017 की नीलामी से एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। धोनी के एक बार फिर से अचानक लिए इस फैसले से काफी लोगों और फैन्स को हैरानी हुई। हालांकि राइजिंग पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने पूरा मामला स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा," हमने आगामी सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है। हमें एक युवा कप्तान चाहिए था। पिछले साल अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था। हम उससे अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। हमें इस फैसले को लेकर धोनी से बात की और उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया।" गोयनका ने ये भी कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का महत्त्व कहीं से कम नहीं होता है और वो टीम के एक अहम सदस्य होंगे। पिछले साल धोनी ने अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की गैरमौजुदगी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली थी, लेकिन चेन्नई की तरह इस टीम में कप्तानी में वो उतने सफल नहीं रहे। पुणे की टीम का सीजन बहुत खराब रहा था और वो सातवें स्थान पर रही थी। अब इस साल धोनी सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे और डेविड वॉर्नर के साथ स्टेव स्मिथ इस सीजन में दूसरे विदेशी कप्तान होंगे। धोनी ने इसी तरह पिछले महीने की शुरुआत में भारतीय टीम के एकदिवसीय और टी20 कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। हालांकि उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुई एकदिवसीय और टी20 सीरीज में धोनी ने बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि कल आईपीएल 2017 की नीलामी बैंगलोर में होगी और सभी टीम उपलब्ध खिलाड़ियों में से बेहतरीन को अपनी टीम में लेना चाहेंगे। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने भी काफी खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था और ऐसी उम्मीद है कि कल नीलामी में वो कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में लेने की कोशिश करेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications