रियान पराग का चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीरेंदर सहवाग, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे 

रियान पराग बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं
रियान पराग बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को हमेशा ही उनकी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन इस बार उनका इरादा कुछ अलग करने का है और उसकी झलक सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में देखने को मिल रही। अपनी घरेलू टीम असम के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे रियान बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 27 अक्टूबर को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केरल के खिलाफ एक मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली और अपने नाम एक बड़ा कारनामा कर लिया। रियान पराग पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने T20 में लगातार छह अर्धशतक जड़े हैं।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों के आखिरी दिन असम का मुकाबला केरल से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 20 ओवर में 127/6 का स्कोर बनाया, जवाब में असम ने 50 रनों के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए और उसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा। हालाँकि, एक छोर से कप्तान रियान पराग ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 33 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाकर अपनी टीम को 2 विकेट से करीबी जीती दिलाई। उनकी पारी में छह छक्के और सिर्फ एक चौका शामिल रहा।

T20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रियान पराग

अपनी इस अर्धशतकीय पारी से पहले रियान ने पिछले पांच मैचों में क्रमशः 61, 76*, 53*, 76 और 72 का स्कोर बनाया था। इस तरह उन्होंने 20 ओवरों के फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में वीरेंदर सहवाग, हैमिल्टन मसाकाद्जा, कामरान अकमल, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, डेवन कॉनवे और वेन ली मैडसेन की बराबरी की थी। इन सभी ने T20 में लगातार पांच अर्धशतक बनाये थे लेकिन अब केरल के खिलाफ अर्धशतक जड़कर रियान पराग सबसे आगे निकल गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now