श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए खास खिलाड़ी की होगी भारतीय टीम में एंट्री! किसका कटेगा पत्ता?

रियान पराग को मिल सकता है मौका (Photo Credit - @QaziNaqvi)
रियान पराग को मिल सकता है मौका (Photo Credit - @QaziNaqvi)

India vs Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच रोमांचक तरीके से टाई रहा। श्रीलंका ने भारत को 231 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों की शर्मनाक बल्लेबाजी के चलते मुकाबला टाई हो गया। श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने अंतिम दो विकेट लगातार गेंद पर झटककर टीम इंडिया को 13 गेंद पहले 230 रन पर ढेर कर दिया। इस मैच के बाद कई तरह के सवाल भी भारतीय टीम के ऊपर उठ रहे हैं।

टीम इंडिया ने जिस तरह से इस मैच में मौका गंवाया, उसे देखते हुए किसी ना किसी खिलाड़ी की दूसरे मैच से छुट्टी होना तय है। वहीं एक खास खिलाड़ी की दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए रियान पराग को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉप करके रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वो गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए। उन्होंने 9 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 46 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी सिर्फ 5 ही रन बना सके। जरुरत के समय वो टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

रियान पराग को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

वॉशिंगटन सुंदर की जगह रियान पराग को दूसरे वनडे में खिलाया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि रियान पराग भी बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने में सक्षम हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बेहतरीन स्पिन बॉलिंग का नजारा पेश किया था और इससे पता चलता है कि उनके पास गेंदबाजी में भी काफी क्षमता है। इसके अलावा वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करने में माहिर हैं। इसी वजह से रियान पराग एक परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।

आपको बता दें कि पहला वनडे मैच जिस तरह से टाई हुआ, वो निश्चित रूप से टीम इंडिया को काफी चुभ रहा होगा। भारत आसानी से यह मुकाबला जीत सकता था लेकिन आखिरी पलों में आकर मौका गंवा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now