3 Players Could Be Dropped From Second ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रोमांचक तरीके से टाई रहा। काफी लंबे समय के बाद वनडे में कोई टाई मैच देखने को मिला है। हालांकि एक समय भारतीय टीम जीत के करीब थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर 58 रन बनाकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी। भारत को जीतने के लिए सिर्फ 231 रन ही चाहिए थे लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया यह रन नहीं बना सकी।
भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में कई सारे खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इसी वजह से इन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है। हम आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें दूसरे वनडे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.वॉशिंगटन सुंदर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वो गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए। उन्होंने 9 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 46 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी सिर्फ 5 ही रन बना सके। जरुरत के समय वो टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
2.अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में तो 2 विकेट चटकाए लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने जो गलती की, उसी वजह से भारत का जीता हुआ मुकाबला टाई हो गया। दरअसल आखिरी विकेट के रूप में अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए। उस समय टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 1 ही रन चाहिए था लेकिन अर्शदीप ने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की और इसी चक्कर में आउट हो गए। अगर वो पुश करके एक रन ले लेते तो टीम इंडिया यह मैच जीत जाती। इसी वजह से अर्शदीप को भी ड्रॉप किया जा सकता है।
1.केएल राहुल
केएल राहुल लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं लेकिन पहले वनडे में उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। उन्होंने काफी धीमी पारी खेली। केएल राहुल ने 43 गेंद पर 2 चौके की मदद से सिर्फ 31 रन बनाए। टीम इंडिया के मैच ना जीत पाने में उनकी इस धीमी पारी का भी योगदान रहा और इसी वजह से उन्हें भी ड्रॉप किया जा सकता है।