श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच मुकाबला हुआ टाई, कप्तान असलंका ने भारत से छीन ली जीत; राहुल-अक्षर और दुबे बने विलेन

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty

Sri Lanka vs India, 1st ODI Match Tie: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में किसी भी टीम की जीत नहीं हो पाई और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। श्रीलंका ने भारत को 231 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों की शर्मनाक बल्लेबाजी के चलते मुकाबला टाई हो गया। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने अंतिम दो विकेट लगातार गेंद पर झटकर टीम इंडिया को 13 गेंद पहले 230 रन पर ढेर कर दिया।

विराट, राहुल समेत सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

श्रीलंका ने डूनिथ वेलालागे के शानदार 67 रन की नाबाद पारी के चलते 230/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की जिसमें सबसे अहम किरदार कप्तान रोहित शर्मा का रहा। रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर 58 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल (16 रन), वॉशिंगटन सुंदर (5 रन) ने लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में विराट कोहली बड़ी पारी खेलने की तरफ थे लेकिन वह भी महज 24 रन पर लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप हुए और वह भी 23 रन बना सके।

भारतीय पारी को मध्य में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने सम्भाला। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी की और 92 रन पर 54 रन जोड़े। राहुल और अक्षर पटेल के आउट होने पर शिवम दुबे ने टीम इंडिया को मैच लगभग जीता ही दिया था। अंतिम 18 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी दुबे ने चौका लगाकर मुकाबले को बराबर किया। लेकिन इसके बाद असलंका ने पहले दुबे और फिर अर्शदीप सिंह को एलबीडबल्यू आउट कर मुकाबले को टाई करवा दिया। श्रीलंका के लिए कप्तान चरिथ असलंका और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट झटके तो वेलालागे ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।

मैच के टाई होने के बाद क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर

आईसीसी के नियम के मुताबिक हर टाई हुए टी20 मैचों का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकालना अनिवार्य है। लेकिन वनडे फॉर्मेट में इस नियम का इस्तेमाल सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में किया जाता है। यही वजह है कि भारत और श्रीलंका के बीच टाई हुए इस वनडे मैच में सुपर ओवर फैंस को देखने को नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now