SL vs IND : वनडे में तीसरी बार पावरप्ले के अंदर रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा कारनामा, खूब चलता है 'हिटमैन' का बल्ला

vishal
Australia v India: Super Eight - ICC Men
टी20 विश्व कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा

Sri Lanka vs India 1st ODI Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली ने भी क्रिकेट मैदान पर टी20 विश्व कप 2024 के बाद वापसी कर ली है। जहां एक तरफ सीरीज के पहले वनडे मैच में विराट कोहली ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए तो वहीं पहले ही वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा का वहीं हिटमैन वाला अंदाज दिखा। शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए हिटमैन ने पहली गेंद से ही श्रीलंका के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार पावरप्ले में बड़ा कारनामा करके दिखाया है।

वनडे में लगातार तीसरी बार पावरप्ले में 50+ का स्कोर

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 47 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 7 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। अपनी पारी की शुरुआत भी रोहित ने छक्का लगाकर ही की थी। पिछले तीन वनडे मैचों के पावरप्ले में ये रोहित शर्मा का लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर था। पिछली तीन वनडे मैचों के पावरप्ले में रोहित का हाई स्कोर नाबाद 76 रनों का है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

पिछली 5 वनडे पारियों के पावर प्ले में रोहित शर्मा का स्कोर

रोहित बनाम अफगानिस्तान (76 रन नाबाद)- साल 2023

रोहित बनाम श्रीलंका (54 रन नाबाद)- साल 2024

रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (54 रन नाबाद)- साल 2023

रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (47 रन)- साल 2023

रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (47 रन)- साल 2023

कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में कुल 124 मैचों में कप्तानी की है, जिसकी 134 पारियों में उन्होंने अभी तक 234 छक्के जड़ दिए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में वह अपना खेल जारी रखेंगे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान रहे ओइन मॉर्गन के नाम था, जबकि इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी तीसरे नंबर पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications