राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रियान पराग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की। इसके बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि चयनकर्ताओं की निगाह रियान पराग के ऊपर लगातार बनी हुई है।
रियान पराग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 48 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके साथ ही रियान पराग इस सीजन अब दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 261 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।
रियान पराग के ऊपर सेलेक्शन कमेटी अपनी निगाह बनाए हुए है - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने रियान पराग की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
रियान पराग को गुजरात टाइटंस ने जितने भी मौके दिए, उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। क्रिकेट में यही होता है। अगर आपको मौका मिले तो उसका पूरा फायदा उठाइए। रियान पराग जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। ना केवल आईपीएल बल्कि पूरे सीजन के दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उनके ऊपर सेलेक्शन कमेटी अपनी निगाह बनाए हुए है। इसी वजह से उन्हें इसी तरह से लगातार बैटिंग करने की जरुरत है। वो एक जबरदस्त फील्डर भी हैं। वो कुछ ओवर गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।