Team India youngsters Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आ चुका है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। पहले इसका आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत के वहां जाकर खेलने से इंकार के बाद, अब यह हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल में अगर भारत पहुंचता है तो फिर इन मैचों का आयोजन भी पाकिस्तान में नहीं होगा। भारत की नजर एक बार फिर इस आईसीसी टूर्नामेंट के टाइटल पर होगी। टीम इंडिया पिछली बार फाइनल में पहुंचकर पाकिस्तान के हाथों हार गई थी लेकिन इस बार पूरा जोर लगाना चाहेगी।
वनडे फॉर्मेट में भारत ने साल 2024 में सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इससे पहले पिछले साल भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में जोरदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त सहनी पड़ी थी। तब से अब तक भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी दस्तक दे चुके हैं और इनमें से कुछ हमें चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल सकते हैं।
3. नितीश रेड्डी
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाल मचाने वाले नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट डेब्यू कर लिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अच्छा कर रहे हैं। नितीश को हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में मौका दिया जा सकता है, क्योंकि वह भी बल्ले से तेजी से रन बनाने के अलावा मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं। हार्दिक की गैरमौजूदगी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार नितीश के रूप में टीम इंडिया अपनी पिछली गलती को सुधारने का प्रयास कर सकती है।
2. हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का पसंदीदा माना जाता है। कथित तौर पर इसी वजह से हर्षित को टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल चुका है और वह काफी समय से व्हाइट बॉल टीम का भी हिस्सा रहे हैं लेकिन अभी तक पदार्पण नहीं किया है। हर्षित लम्बे कद के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी दम दिखा सकते हैं। ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है।
1. रियान पराग
असम के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए धूम मचाने वाले रियान पराग की भी भारतीय टीम में एंट्री हो चुकी है। यह खिलाड़ी व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुका है। रियान के पास बल्ले से तेजी से रन बनाने की क्षमता है और वह बड़ी पारियां भी खेलना जानते हैं। इसके अलावा उनकी स्पिन गेंदबाजी भी एशियाई परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में उन्हें भी पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है।