"यह मायने नहीं रखता कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है" - रियान पराग ने IPL 2022 फाइनल में RR की हार के बाद किया खास पोस्ट 

रियान पराग पूरे सीजन आलोचकों के निशाने पर रहे
रियान पराग पूरे सीजन आलोचकों के निशाने पर रहे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम का दूसरी बार ख़िताब जीतने का सपना भी टूट गया। अपनी टीम की हार के बाद राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने एक खास पोस्ट किया है। युवा खिलाड़ी ने कहा कि उनकी टीम इस साल भले ही चैंपियनशिप न जीत पाई हो लेकिन भविष्य अच्छा है।

राजस्थान रॉयल्स ने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया और टीम के खिलाड़ी अलग-अलग विभागों में अव्वल रहे लेकिन फाइनल मुकाबले में वे चूक गए। व्यक्तिगत तौर पर रियान पराग के लिए भी इस लीग में पिछले कुछ सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं और उन्हें कई मौकों पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। वहीँ मैदान पर अपने व्यवहार के चलते भी वह कई बार ट्रोल भी हुए हैं।

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्हें इस बारे में चिंता नहीं है कि दूसरे क्या सोचते हैं क्योंकि वह हर मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। रियान पराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में खुद की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,

कभी-कभी आप बस इतना कर सकते हैं कि पीछे मुड़कर देखें और मुस्कुराएं। 😁 मुस्कुराइए क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है। मुस्कुराइए क्योंकि जब आप हर रात सोते हैं, यह जानते हुए कि आपने अपना 100% दिया है, तो यह हमेशा अच्छा रहेगा।
यह हमारी कल की रात नहीं थी लेकिन यह निश्चित रूप से कुछ यादगार की शुरुआत है। मुस्कान को मत छोड़ो क्योंकि हम आपका कल नहीं बना सके लेकिन मुस्कुराओ क्योंकि हम निश्चित रूप से एक दिन आपके कल का हिस्सा होंगे। तब तक, रुको और हल्ला बोल!

आपको बता दें कि रियान पराग के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और कई बार सस्ते में आउट होने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा। आईपीएल 2022 में उन्होंने 17 मैचों में 16.63 की औसत से 183 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से महज एक अर्धशतक निकला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now