Riyan Parag Statement On His Bowling : टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग ने अपने डेब्यू वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में 3 विकेट चटका दिए लेकिन इसके बावजूद रियान पराग अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं। उन्होंने पहली पारी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो 10-15 रन कम दे सकते थे।
दरअसल तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए। केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह रियान पराग और कुलदीप यादव को खिलाया गया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विराट कोहली से मिला रियान पराग को डेब्यू कैप
रियान पराग को वनडे में डेब्यू का मौका मिला और अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से उन्होंने इसे यादगार बना दिया। उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। रियान पराग को उनका डेब्यू कैप अपने आदर्श विराट कोहली से मिला। विराट कोहली ने रियान पराग को डेब्यू कैप देते हुए कहा,
रियान सबसे पहले तो तुम्हें टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच खेलने के लिए शुभकानाएं। आजकल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ जिम्मेदारी भी देखी जाती है। तुम्हारे अंदर सेलेक्टर्स को भी कुछ ख़ास दिखा होगा। तुम स्पेशल हो, तुमको टीम में चुना गया है। तुम्हारे अंदर भारत के लिए मैच विजेता बनने की क्षमता है।
इस मैच में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज उतने कारगर साबित नहीं हुए। उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 78 रन दे दिए और मात्र एक ही विकेट ले पाए। शिवम दुबे ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 ही रन दिए लेकिन उनसे ज्यादा गेंदबाजी ही नहीं कराई गई और यह एक चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है। अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 41 रन देकर 1 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।
आपको बता दें कि रियान पराग को इससे पहले टी20 सीरीज में मौका मिला था और उन्होंने अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया था। अब वनडे में भी वो कमाल कर रहे हैं।