केदार जाधव बनने के चक्कर में रियान पराग ने करवाया टीम का नुकसान, मैच के बीच मचा बवाल; देखें वायरल वीडियो

रियान पराग की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - @academy_dinda)
रियान पराग की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - @academy_dinda)

Riyan Parag Tried To Copy Kedar Jadhav : युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी किसी विवाद की वजह से, कभी फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से तो कभी किसी और वजह से वो चर्चा में रहते हैं। भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच के दौरान भी रियान पराग ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। रियान पराग ने इस मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान केदार जाधव को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन इसमें बुरी तरह फेल रहे।

रियान पराग ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दो ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने इस दौरान 16 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान रियान पराग ने कुछ ऐसा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। रियान ने पारी के 11वें ओवर में अपना गेंदबाजी एक्शन चेंज करके स्लिंग एक्शन के साथ एकदम फ्लैट बॉलिंग की। रियान पराग ने एकदम उस अंदाज में गेंदबाजी की, जैसे केदार जाधव किया करते थे। हालांकि वो केदार जाधव को सही तरह से कॉपी नहीं कर पाए और उनसे बड़ी चूक हो गई। अंपायर ने रियान पराग की इस गेंद को बैकफुट का नो बॉल करार दे दिया।

रियान पराग ने की केदार जाधव को कॉपी करने की कोशिश

केदार जाधव भी इसी अंदाज में गेंदबाजी किया करते थे। काफी नीचे से वो गेंद को रिलीज करते थे जिससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से केदार जाधव कई मौकों पर सफल भी रहे थे। रियान पराग ने कुछ उसी अंदाज में गेंदबाजी करने की कोशिश की लेकिन उनके दोनों पैर लाइन से काफी बाहर चले गए। इसी वजह से अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया और अगली गेंद फ्री हिट हो गई।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 221/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 135/9 का ही स्कोर बना पाई। भारत की तरफ से नितीश रेड्डी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 34 गेंद पर 74 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी दो विकेट लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications