Why Hardik Pandya Not Bowled In Second T20I : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की। भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी शानदार रही। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की। फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई। इसको लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने हार्दिक को गेंदबाजी नहीं सौंपी।
भारत की तरफ से सात गेंदबाजों का प्रयोग कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया और सभी सातों गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। नितीश रेड्डी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 19 रन देकर 2 और अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को एक-एक विकेट मिला। इस तरह सभी सातों गेंदबाजों ने विकेट लिए। हालांकि हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी नहीं कराई गई।
मैं सभी गेंदबाजों को आजमाना चाहता था - सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि क्यों उन्होंने हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला किया। सूर्या ने कहा,
मैं यह देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। क्या वो मुझे मुश्किल ओवर्स दे सकते हैं। कई बार हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करेंगे, कई बार वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैं यह देखना चाहता था कि दूसरे गेंदबाजों के पास कितनी काबिलियत है। मैं सभी गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।
आपको बता दें कि इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 221/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 135/9 का ही स्कोर बना पाई। टीम इंडिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नितीश रेड्डी ने 34 गेंद पर 74 रन बनाए और गेंदबाजी में भी दो विकेट लिया। उन्होंने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया।