IPL 2025: रियान पराग आउट थे या नॉट आउट? अंपायर से बहस करते आए नजर; फैंस ने भी फैसले को लेकर उठाए सवाल 

riyan parag, ipl 2025, ipl news, gt vs rr
रियान पराग अंपायर ने अंपायर से की बहस (Pc: IPL and X@RichKettle07)

Riyan Parag Unhappy with Umpire Decision: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स आज अपना पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरी है। इसमें राजस्थान की टीम 218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी। राजस्थान की पारी के दौरान बीच मैदान में एक विवाद देखने को मिला। दरअसल, रियान पराग तीसरे अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए और इसकी वजह से वह मैदानी अंपायर से बहस करते हुए भी दिखे।

Ad

दरअसल, यह वाकया सातवें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे कुलवंत खेज्रोलिया ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद को रियान डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेलना चाह रहे थे। हालांकि, वो चूक गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पास गई। बटलर और गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने आउट करार दिया। रियान इस फैसले से खुश नहीं दिखे और उन्होंने डीआरएस लिया।

डीआरएस में देखने पर पता चला कि जब गेंद बल्ले से लगी थी, उसी समय बल्ला जमीन से भी टच हुआ था। स्नीको में देखने पर पता चला कि गेंद का बल्ले के साथ सम्पर्क हुआ था, लेकिन रियान का मानना था कि ये स्पाइक गेंद के बल्ले के सम्पर्क की वजह से नहीं बल्कि बल्ले के जमीन से टच होने की वजह से दिखाई दे रहा है। हालांकि, तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में आया। इससे रियान बेहद नाराज दिखे और वह कुछ समय तक ऑन फील्ड अंपायर के साथ बहस करते नजर आए और पवेलियन जाने के लिए तैयार नहीं थे।

Ad

तीसरे अंपायर के फैसले पर फैंस ने उठाए सवाल

तीसरे अंपायर का ये फैसला सोशल मीडिया पर भी काफी फैंस को पसंद नहीं आया है। वे तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। आइए कुछ रिएक्शन देखें:

Ad

(रियान पराग क्लियर नॉट आउट थे।)

Ad

(आईपीएल फिक्स है या अंपायरों ने समझौता कर लिया है। रियान पराग स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे।)

Ad
Ad

(मैं तीसरे अंपायर के फैसले से हैरान था, वो स्पाइक रियान पराग के बल्ले के जमीन से टकराने की वजह से दिखा। आउट क्यों दिया गया। यह एक विवादित फैसला है।)

इस मुकाबले की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने जीत का चौका लगाया है। गिल एंड कंपनी इस जीत की मदद से अंक तालिका में अब टॉप पर आ गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications