RJ Mahvash Eid Special Instagram Post: आरजे महवश पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। आरजे महवश सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाता है। वही महवश की हर पोस्ट पर युजवेंद्र चहल से जुड़े कमेंट खूब देखने को मिलते हैं। इसी बीच आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया हो।
वहीं महवश की इस पोस्ट के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल ने भी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने आरजे महवश की पोस्ट के कैप्शन से मिला जुला कैप्शन शेयर किया। आपको दिखाते हैं आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की पोस्ट।
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास पोस्ट
सोमवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरोंं के साथ कैप्शन पर दिल का हाल बयां करते हुए लिखा कि ईद सिर पर है और मेरे चांद की कोई खबर नहीं है। वहीं युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा कि बे सब्र बे खबर बे असर। युजवेंद्र चहल की पोस्ट को देखकर लग रहा है जैसे वह महवश की पोस्ट का रिप्लाई कर रहे हैं। वहीं आरजे महवश के कैप्शन को देख फैंस ने महवश की पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
फैंस ने महवश की पोस्ट पर किए मजेदार कमेंट
एक फैन ने महवश की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आपका चांद आईपीएल खेल रहा है मैडम, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि आपका चांद भी आपके साथ है। भाई की वजह से फॉलो कर लिया आपको। एक फैन ने लिखा कि चहल और इनका फोटो सेम लग रहा है। अन्य फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर मजेदार अंदाज में लिखा कि कमेंट में चहल भाई के चर्चे ही देखने आई हूं।

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबरों ने ज्यादा ही तूल पकड़ लिया है। फैंस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।