RJ Mahvash New Video May Media Criticism: आरजे महवश का नाम युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। जब युजवेंद्र चहल का तलाक धनश्री वर्मा से नहीं हुआ था, तब भी क्रिकेटर का नाम महवश के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में महवश और चहल एक साथ पहुंचे थे, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने और ज्यादा तूल पकड़ ली।
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। वहीं धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद महवश की अधिकतर पोस्ट में युजवेंद्र चहल का और यूजी की पोस्ट में महवश का कमेंट देखने को मिलता है। इसी बीच आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मीडिया पर भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं आरजे महवश की पोस्ट।
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मीडिया पर साधा निशाना?
गुरुवार रात आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह शायद मीडिया पर तंज कसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल जब से आरजे महवश का नाम युजवेंद्र चहल से जुड़ा है वह लाइमलाइट में आ गई हैं, महवश की अधिकतर सोशल मीडिया पोस्ट को धनश्री वर्मा से जोड़ कर देखा जाता है, फैंस का मानना है कि महवश जो भी शेयर करती हैं उसका धनश्री वर्मा से लिंक होता है, वह अपनी पोस्ट के जरिए धनश्री वर्मा पर तंज कसती हैं। हालांकि महवश ने अपनी किसी भी पोस्ट में धनश्री वर्मा का जिक्र नहीं किया है।
शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि महवश कहती हैं कि मैं कुछ भी शेयर करूं वह क्रिप्टिक हो जा रहा है, हर शायरी सेर का मतलब घर की बुआ की तरह(जैसे नॉमर्ली तौर पर औरतें करती हैं) निकाला जा रहा है, कहती कुछ हूं मतलब कुछ और बताया जाता है। मुझे खुद भी नहीं पता है कि मैं कितनी क्रिप्टिक हूं। मुझे कुछ नहीं समझ आता है लेकिन मीडिया सब समझती है। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। फैंस अभी भी इस पोस्ट को धनश्री वर्मा से जोड़ रहे हैं।