RJ Mahvash Funny Advice To Boys: : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं, उन्होंने जब शादी की थी तो उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा को बहुत ही कम लोग जानते थे। लेकिन अब उनकी पहचान देश भर में है। वहीं युजवेंद्र चहल का नाम जब से सोशल मीडिया स्टार स्टार आरजे महवश के साथ जुड़ा हैं, वह फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि महवश की पॉपुलैरिटी पहले से ही काफी थी, लेकिन चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद क्रिकेट फैंस भी उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। चहल से नाम जुड़ने का फायदा महवश को भी मिला है और उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती जा रही है।
बीते दिनों से महवश सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में सोमवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरे मर्द समाज को एक मैसेज देती हुई नजर आ रही हैं।
आरजे महवश ने दी मजेदार सलाह
सोमवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देश के सभी लड़कों को चेतावनी देती हुई नजर आ रही है। महवश ने अपने वीडियो में बताया कि अगर कोई लड़का किसी अनजान लड़की को रात के ग्यारह बजे के बाद मैसेज करता है, भले ही उसमें कोई गाली या आपत्तिजनक शब्द ना लिखा हो, लेकिन इसे भी अपराध की श्रेणी में माना जाएगा और आप पर क्रिमिनल केस हो सकता है।
इसके बाद महवश मजेदार अंदाज में कहती हैं कि तो फिर आज से आप मुझे रात में इस तरह के मैसेज मत करना बल्कि सुबह करना। फैंस महवश के इस वीडियो पर खूब मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं इस पोस्ट पर चहल के जुड़े भी कमेंट देखने को मिले हैं। युजवेंद्र चहल ने भी महवश के वीडियो को लाइक किया है।