RJ Mahvash Horror story: यूट्यूब स्टार आरजे महवश का नाम जब से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ा हैं, तब से वह लाइमलाइट में बनी हुईं हैं। हालांकि आरजे महवश पहले से भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं लेकिन युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी गजब का इजाफा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आया। वहीं बीते 20 मार्च को धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का आधिकारिक रुप से तलाक हो गया, तलाक के बाद से चहल और महवश के अफेयर की खबरों को और ज्यादा हवा मिल गई। तलाक से एक दिन पहले महवश और चहल को एक साथ स्पॉट भी किया गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के वाकये के बाद से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल दोनों की ही पोस्ट पर एक- दूसरे से जुड़े कमेंट खूब देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में शनिवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी हॉरर स्टोरी फैंस को सुनाती हुईं नजर आ रही हैं। आरजे महवश के इस वीडियो को देख फैन ने धनश्री वर्मा का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया है।
धनश्री वर्मा ने महवश पर किया काला जादू, फैन ने किया खुलासा
शनिवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह काफी डरी हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं आरजे महवश के घर की छत पर आधी रात को कोई कुर्सी को खिसकाता है, जिसकी वजह से वह काफी डर जाती हैं, महवश ने पोस्ट के कैप्शन पर फैंस से सवाल करते हुए लिखा क्या तुम्हारे घर के ऊपर भी कोई कुर्सी घसीटता है।
फैंस महवश के इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि युजवेंद्र चहल आपके घर में शिफ्ट होने आएं हैं तो किसी ने धनश्री वर्मा को लेकर कमेंट किया। एक फैन ने महवश के हॉरर वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि धनश्री वर्मा काला जादू कर रही है, वहीं दूसरे फैंन ने लिखा कि युजी भाई और कौन, न्यू मेंबर आपकी फैमिली के हैं।
