Fan comment on RJ Mahvash beautiful pics: पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का नाम कई दिनों से आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है। हालांकि दोनों ने अफेयर की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है, ना ही खंडन किया है। ऐसे में अफेयर है या नहीं यह कहना मुश्किल है लेकिन आरजे महवश अक्सर युजवेंद्र चहल के आसपास ही नजर आती हैं, जिससे फैंस को गॉसिप करने की वजह तो मिल ही जाती है।इसी बीच चहल ने मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट किराए पर लिया है। कहा जा रहा है कि वह अब मुंबई में ही शिफ्ट होंगे। चहल अभी IPL 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली। किराए पर फ्लैट लेने के बाद युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबरों ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। फैंस का मानना है कि युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश की वजह से ही फ्लैट लिया है। यहां तक कि फैंस लिव इन रिश्ते और शादी के बारे में भी बात कर रहे हैं। इन सबके बीच आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने कमेंट करते हुए बड़ा दावा किया है।फैन ने चहल के महवश को शादी के लिए प्रपोज करने का किया दावा!बुधवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तमाम खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर के साथ महवश इन तस्वीरों में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई हार्ट इमोजी शेयर कर आरजे महवश की तारीफ कर रहा है तो लव इमोजी के जरिए महवश को स्पेशल फील करा रहा है। इसी बीच एक फैन ने महवश की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि लगता है युजी भाई ने शादी के लिए प्रपोज कर ही दिया है। वहीं एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि आप चहल भाई के लिए लकी हो, वहीं एक अन्य फैन ने महवश की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी वजह से चहल भाई ने हैट्रिक ली है।फैन ने पूछा सवाल (photo credit: instagram/rj.mahvash)