Road Safety World Series - सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी

सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी और कप्तान
सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी और कप्तान

सड़क सुरक्षा जागरुकता के उद्देश्य को लेकर 7 मार्च से 22 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। इस सीरीज में 5 टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों की तारीख, जगह, शेड्यूल और टाइम टेबल

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लीग के कमिश्नर हैं। 2 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल समेत 5 मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे और 4 मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा। फाइनल मुकाबला 22 मार्च को होगा और सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

आइए जानते हैं इस सीरीज में हिस्सा ले रही सभी टीमों के बारे में पूरी जानकारी:

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, अजीत अगरकर, संजय बांगर, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, सैराज बहुतुले और समीर दीघे।

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), डी विजयसिंघे, चमारा कपुगेदरा, चामिंडा वास, परवेज महरूफ, मर्वन अटापट्टू, मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ, रमेश कालूवितराना, एस सेनानायके, टी तुषारा, टी कंदम्बी और उपुल चंदना।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), योहान ब्लेक, शिवनारायन चंद्रपॉल, रामनरेश सरवन, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, डेन्जा हयात, डैरेन गंगा, पेड्रो कॉलिन्स, रिचर्ड पॉवेल, रिड्ली जैकब्स, सैमुअल बद्री और सुलेमान बेन।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: ब्रेट ली (कप्तान), ब्रैड हॉज, ब्रेट गीव्स, क्लिंट मैकाय, जॉर्ज ग्रीन, जेसन क्रेजा, मार्क कास्ग्रोव, नाथन रीरडर्न, रॉब क्विनी, शेन ली, ट्रेविस बर्ट और जेवियर डोहार्टी।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जॉन्टी रोड्स (कप्तान), एंड्रू जेम्स, एंड्रू हॉल, गारनेट क्रुगर, जैक रुडोल्फ, एल्बी मोर्कल, वान डर वैथ, नील रोड्स, लांस क्लूसनर, मार्टिन जार्सवेल्ड, मोर्ने वैन विक, पॉल हैरिस और रयान मैक्लेरिन।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications