7 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में 5 टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। सड़क सुरक्षा जागरुकता के उद्देश्य को लेकर इस सीरीज का आयोजन कराया जा रहा है। इस सीरीज में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे।
ये भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम के बीच होगा पहला मुकाबला
इस सीरीज की शुरुआत 7 मार्च से होगी और पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम के बीच होगा। अपने जमाने के दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे। वहीं तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान होंगे। पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लीग के कमिश्नर हैं। 11 में से 2 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल समेत 5 मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे और 4 मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा। फाइनल मुकाबला 22 मार्च को होगा और सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल, टाइम टेबल और जगह
7 मार्च 2020: इंडिया लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
8 मार्च 2020: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
10 मार्च 2020: इंडिया लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स- डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
11 मार्च 2020: वेस्टइंडीज लीजेंड्स vs दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स- डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
13 मार्च 2020: दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स- डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
14 मार्च 2020: इंडिया लीजेंड्स vs दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स- एमसीए स्टेडियम, पुणे
16 मार्च 2020: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स- एमसीए स्टेडियम, पुणे
17 मार्च 2020: वेस्टइंडीज लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स- एमसीए स्टेडियम, पुणे
19 मार्च 2020: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स vs दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स- डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
20 मार्च 2020: इंडिया लीजेंड्स vs ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स- एमसीए स्टेडियम, पुणे
22 मार्च: फाइनल मुकाबला-एमसीए स्टेडियम, पुणे