इंडिया लेजेंड्स (India Legends) और वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा, लेकिन अंत में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लेजेंड्स ने 12 रनों से जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई।
इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218-3 का स्कोर खड़ा किया था। वीरेंदर सहवाग , सचिन तेंदुलकर (65), मोहम्मद कैफ (27), युवराज सिंह (49*), यूसुफ पठान (37*) इन सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। युवराज सिंह को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की धुआंधार पारी की बदौलत भारतीय टीम फाइनल में, सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन बल्लेबाजी
हालांकि एक समय वेस्टइंडीज लेजेंड्स लक्ष्य के काफी करीब आ गई थी, खासकर जब ब्रायन लारा और नरसिंह देवनाराण खेल रहे थे। इंडिया लेजेंड्स को मनप्रीत गोनी, विनय कुमार और इरफान पठान ने जबरदस्त 18वां, 19वां और 20वां ओवर डालते हुए जीत दिलाई।
इंडिया लेजेंड्स के रोमांच मैच को जीतते हुए फाइनल में पहुंचने और युवराज सिंह द्वारा छक्कों की बारिश करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं: