रायपुर में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में युवराज सिंह का पुराना अंदाज नजर आया। दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स (South Africa Legends) के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह ने 22 गेंदों में न सिर्फ 52 रनों की तूफानी पारी खेली, बल्कि इसमें उन्होंने 6 छक्के भी लगाए। 6 में से 4 छक्के उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 4 गेंदों में लगाए थे।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के 6 छक्कों और सचिन तेंदुलकर के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत की जबरदस्त जीत
यह युवराज सिंह की ही पारी थी, जिसकी बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने 204-3 का स्कोर खड़ा किया और अंत में मैच को जीतने में भी कामयाब हुए। युवराज सिंह को उनकी बेहतरीन पारी और शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। युवी द्वारा लगातार 4 छक्के लगाने के बाद ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
आइए नजर डालते हैं युवराज सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारी को लेकर किस तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं:
(सही समय पर मैच लगाया और युवराज सिंंह ने लगातार चार गेंदों पर 4 छक्के लगाए)
(क्रिकेट में सबसे अच्छी चीज में से एक देखना है तो वो पाई चकर का इतनी आसानी से छ्क्के लगाना।)
(सबसे अच्छी चीज जो आज देखने को मिली। युवराज सिंह के लगातार 4 छ्क्के)
(रिवर्स स्वीप, स्ट्रेट ड्राइव, शानदार चौके, लगातार लंबे छ्क्के और सचिन-सचिन चिल्लाना। सचिन ने 37 गेंदों में 61 रन बनाए और युवी ने 22 गेंदों में 52* रन। इतनी शानदार क्रिकेट मैंने काफी समय बाद देखी है)
(क्या आपको लगातार 4 छक्के लगाने के लिए यो-यो टेस्ट पास करना पड़ता है?)
(पहले विंटेज सचिन और अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में विंटेज युवी शो)
(जिस मेगा शो की शुरुआत सचिन तेंदुलकर ने की और अंत युवराज सिंह ने किया। यह बिल्कुल पुराने दिनों जैसा रहा)
(तेंदुलकर रन बना रहे हैं, युवी लगातार गेंदों पर छक्के लगा रहे हैं।)
(चार लगातार गेंदों में 4 छक्के लगाने के बाद युवराज सिंह अपने हेटर्स को)