रॉबिन उथप्पा बने प्रमुख टी20 लीग का हिस्सा, दिग्गजों के साथ अहम भूमिका निभाते हुए आएंगे नजर

Photo Credit: Robin Uthappa and  sa20_league Instagram
Photo Credit: Robin Uthappa and sa20_league Instagram

Robin Uthappa SA20: दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाले SA20 लीग के तीसरे सीजन को लेकर तमाम फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। तीसरा सीजन 2025 की शुरुआत में जनवरी और फरवरी के बीच में खेला जाना है। टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आगामी सीजन में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वह इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा बन गए हैं।

उथप्पा के अलावा इस कमेंट्री पैनल में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस मॉरिस, शॉन पोलाक, अश्वेल प्रिंस सहित कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। ब्रॉडकास्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को भी शामिल किया गया है। उनकी मौजूदगी से निश्चित तौर पर फैंस आकर्षित होंगे।

रॉबिन उथप्पा को इस फॉर्मेट के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्हें फॉर्मेट से जुड़ी हर बारीकियों के बारे में भी काफी अच्छे से पता है। टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री करते हुए वह फैंस के साथ अपना बहुमूल्य ज्ञान साझा करते हुए दिखेंगे।

वहीं, प्रीमियर लीग की प्रेजेंटर जूलिया स्टुअर्ट भी बाउंड्री के किनारे से इस इवेंट को कवर करती हुई नजर आने वाली हैं। अवॉर्ड विनिंग ब्रॉडकास्टर मोत्शिदिसी मोहोनो भी इस कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, उनकी कमेंट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। नताली जर्मनोस, मार्क निकोलस और माइक हेसमैन जैसे कुछ फेमस चेहरे भी लिस्ट का हिस्सा हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि उथप्पा और टीम के बाकी सदस्य अपने विशेषज्ञ विश्लेषण और मनोरंजक कमेंट्री के साथ मैचों को देखने के रोमांच को दोगुना कर देंगे। इस शानदार टूर्नामेंट को Sports18 पर देखा जाएगा, जबकि ब्रॉडकास्ट इसका जियो सिनेमा पर होगा।

SA20 के तीसरे सीजन के लिए कमेंट्री पैनल की लिस्ट

रॉबिन उथप्पा, मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, माइक हेसमैन, बुचर, ब्रॉड, नताली जर्मनोस, क्रिस मॉरिस, शॉन पोलाक, पोमी बांग्वा, फिलेंडर, एबी डीविलियर्स, प्रिंस, निखिल उत्तमचंदानी, क्रिया गंगेया, जूलिया स्टुअर्ट, मोत्शिदिसी मोहोनो।

बता दें कि पिछले दोनों सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस बार टीम एक बार फिर से अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications