वो दोपहर में 2 बजे प्रैक्टिस के लिए गए और रात में 12:45 पर आए...प्रमुख बल्लेबाज को लेकर बड़ा खुलासा

India Net Session
यशस्वी जायसवाल काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि यशस्वी जायसवाल अपने गेम को लेकर कितना समर्पित रहते हैं। उथप्पा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एक बार यशस्वी जायसवाल ने दोपहर 2 बजे से लेकर रात में 12:45 तक प्रैक्टिस किया था।

दरअसल रॉबिन उथप्पा और यशस्वी जायसवाल दोनों एकसाथ आईपीएल में खेल चुके हैं। आईपीएल 2020 के दौरान उथप्पा और जायसवाल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और एक दूसरे के साथ खेला था। उथप्पा का राजस्थान रॉयल्स के साथ ये आखिरी सीजन था और यशस्वी जायसवाल का पहला सीजन था।

यशस्वी जायसवाल को सिर्फ क्रिकेट ही नजर आता है - रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2020 सीजन को याद करते हुए बताया कि यशस्वी जायसवाल किस तरह अपने गेम को लेकर काफी समर्पित थे। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

आईपीएल 2020 के दौरान जब यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने थे, तो मैंने उनके साथ काफी करीब से काम किया था। वो क्रिकेट नट की तरह हैं। उन्हें इस गेम से काफी ज्यादा लगाव है। उन्हें केवल क्रिकेट ही नजर आता है। वो केवल क्रिकेट ही सांस लेते हैं, खाते हैं और जीते हैं। मैं आपको एक वाकया बताता हूं कि राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी में एक बार वो दो बजे दोपहर में प्रैक्टिस के लिए गए थे और रात 12:45 बजे अपनी प्रैक्टिस को खत्म किया था। वो लगातार बैटिंग कर रहे थे।

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 712 बनाये थे, जो किसी भी भारतीय द्वारा इंग्लिश टीम के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड भी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में 209 और तीसरे टेस्ट में नाबाद 214 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now