Candidates of BCCI Next secretary: जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने की घोषणा काफी समय पहले से हो गई है। वह 1 दिसंबर से अपने कार्यभार को संभालेंगे। लेकिन उनके बाद बीसीसीआई का अगला सचिव कौन बनेगा ये एक बड़ा सवाल है। बीसीसीआई अपने अगले सचिव की तलाश में है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रोहन जेटली बीसीसीआई के अगले सचिव बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
जय शाह के बाद कौन बनेगा BCCI का सचिव?
रोहन जेटली इकलौते नहीं हैं, जो इस रेस में शामिल हैं। उनके अलावा गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल का नाम भी इसमें शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहन जेटली और अनिल पटेल में से कोई एक बीसीसीआई का अगला सचिव नियुक्त किया जा सकता है। अगले सचिव की नियुक्ति को लेकर चर्चा करने के लिए कोई भी विशेष आम बैठक नहीं होगी।
बता दें कि जय शाह 2019 से बीसीसीआई के सचिव पद पर तैनात है। नियुक्ति के बाद से शाह ने अपने पद को बखूबी ढंग से संभाला है। वह इससे पहले 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी काम कर चुके हैं।
रोहन जेटली की बात करें तो वो करीब पिछले चार सालों से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हैं। DDCA में रोहन वर्तमान में जिस पद पर तैनात हैं, उस पद को उनके पिता अरुण जेटली ने 14 साल तक संभाला था। उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया, जो इस भूमिका में उनकी स्वीकार्यता और प्रभावशीलता को दर्शाता है।
उनके नेतृत्व में डीडीसीए ने कई अहम काम किए। उनके कार्यकाल में अरुण जेटली स्टेडियम ने पांच वनडे विश्व कप मैचों की सफल मेजबानी की। इसके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत की, जिसमें ऋषभ पंत और इशांत शर्मा जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हुए।
बता दें कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और नवनिर्वाचित सचिव के साथ मिलकर काम करते हुए बोर्ड के कार्यों की देखरेख करेंगे। अब ये देखने वाली बात होगी कि रोहन जेटली और अनिल पटेल में से कौन बीसीसीआई का अगला सचिव बनेगा।