'500-600 रन बनाना मायने नहीं रखता...,' रोहित शर्मा ने अपने बयान से मचाई खलबली, विराट कोहली के फैंस को लग सकती है मिर्ची

2025 IPL - Mumbai Indians v Chennai Super Kings - Source: Getty
रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान

Rohit Sharma Hits Back at Criticism: IPL 2025 में आज मुंबई इंडियंस अपना 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी है, जिसमें सभी की नजरें रोहित शर्मा पर होंगी जो बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि, जब वो आउट ऑफ फॉर्म थे तब उनकी आलोचना भी हो रही थी। कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने हिटमैन पर इस बात को लेकर भी हमला बोला था कि वो आईपीएल सीजन में 500-600 रन नहीं बनाते। अब MI के पूर्व कप्तान ने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए एक बड़ा बयान दिया है।

Ad

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि उनके लिए खुद के रिकॉर्डस से ज्यादा ट्रॉफी मायने रखती है। मैं शुरुआत से यही कहता आ रहा हूं आप चाहे जितने मर्जी रन बना लो, लेकिन उसकी वैल्यू तभी होगी जब टीम टूर्नामेंट जीतेगी। भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान ने यहां अपना उदाहरण भी दिया और कहा कि मेरे लिए एक टूर्नामेंट आया था जब मैंने 600-700 रन बनाए थे, लेकिन मेरी टीम टाइटल नहीं जीती थी।

मेरे लिए टीम जरूरी है- रोहित शर्मा

रोहित ने एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप 2019 में मैंने 5 शतक और 1 फिफ्टी के जरिए 648 रन बनाए थे, लेकिन हम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मेरा टारगेट कभी भी ये नहीं रहता कि मुझे एक सेसों में इतने रन बनाने हैं। मैं सिर्फ जीतना चाहता हूं और मैंने हमेशा अपना बेस्ट दिया है।'

Ad

रोहित ने फिर बताया कि मुंबई इंडियंस के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने जब भी आईपीएल ट्रॉफी जीती है, उसने ऑरेंज कैप नहीं जीती है। उन्होंने यह बात साबित करने के लिए कहा कि जरूरी नहीं कि व्यक्तिगत प्रदर्शन ही ट्रॉफी में तब्दील हो।

MI के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मैं यह दावा नहीं कर रहा कि मेरे 30 रन टीम को जीत दिलाने में मदद कर रहे हैं। मेरा ध्यान टीम को फायदा पहुंचाने वाले योगदान पर है। पहले मैं सोचता था कि मुझे रन बनाने हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब भी MI ने कोई ट्रॉफी जीती है, हमारी टीम का कोई भी खिलाड़ी ऑरेंज कैप नहीं जीत पाया है।'

इसी के साथ रोहित ने बताया कि कप्तानी जाने के बाद भी कुछ नहीं बदला है। उन्होंने इस संदर्भ में बोलते हुए कहा,

"कुछ भी नहीं बदला है, सब कुछ वैसा ही है। मेरा काम बल्लेबाजी करना है। जब मैं कप्तान था, तब भी मेरी पहली भूमिका बल्लेबाज और फिर कप्तान की थी। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे मैच जीतने होते हैं। अब जब मैं कप्तान नहीं हूं, तो मेरा काम रन बनाना और टीम के लिए मैच जीतना है। जहां भी जरूरत होती है, मैं मदद करता हूं। हमारे पिछले 3-4 सीजन अच्छे नहीं रहे हैं और यही वह चीज है जिसे हमें बदलना होगा। हमने आपस में इस बारे में विस्तार से चर्चा की है। गलतियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए। हम बहुत अच्छे दौर में हैं और यह सीजन हमारे लिए अच्छा रहेगा।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications