भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान देश को करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टी20 मैच में अपनी पहली जीत भी दर्ज की। भारतीय टीम को उसके खराब क्षेत्ररक्षण और डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम के गलत इस्तेमाल के कारण इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद इस मामले को लेकर बयान दिया है।
रविवार को हुए इस मैच में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत के खिलाफ अपनी टीम को टी20 मैच में पहली जीत दिलाई। हालांकि इस दौरान मुशफिकुर रहीम को दो बार जीवनदान भी मिला। जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने भारत पर पहली जीत दर्ज की। वहीं इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कुछ गलतियों के बारे में भी बताया।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘इस स्कोर को डिफेंड किया जा सकता था, लेकिन हमने मैदान पर बहुत सारी गलतियां की। टीम में अनुभव की कमी है और वह इस हार से सीख सकते हैं। उम्मीद है कि वह इन गलतियों को अगली बार नहीं दोहराएंगे। हमारी तरह से डीआरएस के इस्तेमाल के दौरान गलती की गई।’ इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस जीत के लिए बांग्लादेश की टीम को श्रेय भी दिया।
यह भी पढ़ें : भारत को बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक मैच में मिली हार के 3 बड़े कारण
गौरतलब हो कि रविवार को दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं मुश्फिकुर रहीम की 60 रनों की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को आसानी पार कर लिया और भारत के खिलाफ टी20 मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि सीरीज का अगला मुकाबला अब 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।