महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही खेलते हुए नजर नहीं आए हैं और हर कोई उनके भविष्य के बारे में जानना चाहता है कि वो दोबारा भारत के लिए खेलेंगे या नहीं। भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के अनुसार धोनी अब कभी भी भारत की जर्सी में नहीं दिखेंगे। हरभजन सिंह ने यह बात रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान की।
दरअसल हाल ही में हरभजन सिंह और रोहित शर्मा एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए और तभी धोनी की बात भी उठी, जिसको लेकर भज्जी ने कहा,
"मैं जब चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में था, तो लोग मुझसे धोनी के बारे में पूछते थे। मुझे नहीं पता, क्योंकि यह उनका फैसला है। आपको पता होना चाहिए कि यह धोनी को ही पता होगा कि वो भारत के लिए खेलना चाहते हैं या नहीं। जहां तक मुझे पता है वो भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं। वो आईपीएल अभी खेलते रहेंगे, लेकिन मेरे हिसाब से वो 2019 वर्ल्ड कप में हम उन्हें भारत के लिए आखिरी बार खेलते हुए देख चुके हैं।
रोहित शर्मा ने भी धोनी को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि जब वो खेल नहीं रहे होते, तो किसी के भी हाथ नहीं आते हैं। उन्होंने कहा,
"महेंद्र सिंह धोनी जब नहीं खेल रहे होते, तो अंडरग्राउंड हो जाते हैं। आप खुद ही उनसे जाकर पूछिए कि आगे खेलने वाले हो या नहीं, क्योंकि हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है उनके साथ। हमें कोई आईडिया नहीं है और ना ही कुछ पता है उनके बारे में।"
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के जरिए एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ गया। अभी कहना मुश्किल है कि धोनी एक बार फिर मैदान पर वापसी कब करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है और इसी वजह से फैंस को उम्मीद है कि वो भारत के लिए दोबारा जरूर खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर